img-fluid

मध्यप्रदेश में अब लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में नहीं है शिवराज सरकार

July 20, 2020

  • स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी बोले
  • कोरोना से अकेले जंग नहीं जीती जा सकती
  • लोगों को भी नियमों का करना होगा पालन

भोपाल अनलॉक के दौरान देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी जानलेवा किलर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी काफी चिंतित हो गई है। प्रदेश में इन दिनों कोरोना से संक्रमित मरीजों की बाढ़ आने को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा है कि शिवराज सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित जरूर है, लेकिन सरकार फिलहाल पूरी तरह से प्रदेश में लॉक डाउन करने के पक्ष में नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने यह भी कहा कि कोरोना से अकेले जंग नहीं जीती जा सकती। इस महामारी को हराने के लिए लोगों को भी साथ आना होगा। शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन जनता को भी करना होगा। हम पहले की तरह अब नहीं रह सकते । हमें अपने कामकाज और व्यवहार तथा मेल मिलाप में भी सावधानी पूर्वक बदलाव लाना होगा। हम अब पहले की तरह एक दूसरे से ना तो हाथ मिला सकते हैं और ना ही गले लग सकते हैं, क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा है। मंत्री चौधरी ने यह भी चेतावनी दी है कि शासन के नियम कायदों को पालन कराने के लिए प्रदेश भर में सख्ती के साथ कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार सभी उपाय कर रही है । अस्पतालों की भी क्षमता बढ़ाई जा रही है । कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज एवं उनकी देखभाल के प्रबंध किए गए हैं, साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है।

Share:

  • श्रावण के तीसरे सोमवार पर भगवान महाकाल निकले नगर भ्रमण पर

    Mon Jul 20 , 2020
    उज्जैन । श्रावण के तीसरे सोमवार पर भगवान महाकालेश्‍वर पालकी में मनमहेश रूप में तथा हाथी पर चंद्रमौलेश्वर के स्‍वरूप में भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को सर्वप्रथम भगवान महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved