
भोपाल। कोरोना (COVID-19) आपदा के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक और बड़ा फैसला किया. इस फैसले के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना से मृत(Covid Death) व्यक्ति के परिजन की सरकार मदद (Government Help) करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ऐलान करते हुए कहा कि एमपी में कोरोना से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी.
इससे पहले शिवराज सरकार(Shivraj Government) मध्य प्रदेश में सरकारी सेवा दे रहे कर्मचारियों के निधन पर परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने और 5 लाख रुपये मदद देने का एलान कर चुकी है. सरकार के नए एलान के मुताबिक कोरोना से मृत किसी भी आम नागरिक के परिजन को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. मध्य प्रदेश में सरकारी आंकड़ों को मानें तो अब तक 7315 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved