img-fluid

प्रदेश के युवाओं को नए साल में शिवराज सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

December 14, 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में युवाओं के लिए नए साल के साथ नई यूथ पॉलिसी ( New Youth Policy ) लागू होने वाली है. शिवराज सरकार ( Shivraj Sarkar ) 13 जनवरी को यूथ पॉलिसी लाने की तैयारी में है. पॉलिसी में क्या-क्या शामिल किया जाए. सरकार इसके लिए युवाओं से सुझाव भी मंगाने की तैयारी कर रही है. इसक लिए कमेटी बना दी है. जो युवाओं के सुझाव और आपसी चर्चा के बाद सरकार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद 13 जनवरी को नई युवा नीति घोषित की जाएगी.

मध्य प्रदेश की नवीन युवा नीति बनाने के लिए बनाई गई कमेटी के सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रमुख सचिव (Sports and Youth Welfare Department) होंगे. वो 4 मंत्रियों के साथ कामकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. यहां से मिले आवश्यक सुझाव और अनुशंसा के आधार पर प्रदेश के युवाओं के लिए बनी पॉलिसी 13 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी और युवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया जाएगा.


ये 4 मंत्री कमेटी में शामिल
– यशोधरा राजे सिंधिया, खेल मंत्री ( Sports Minister Yashodhara Raje Scindia )
– विश्वास सारंग, मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ( Medical Education Minister Vishwas Sarang )
– मोहन यादव, हायर एजुकेशन मिनिस्टर ( Higher Education Minister Mohan Yadav )
– इंदर सिंह परमार, स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ( School Education Minister Inder Singh Parmar )

युवा नीति जारी करने से पहले शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित अपने निवास में ( CM House Bhopal ) युवाओं से चर्चा करेंगे. इसके लिए 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती ( Vivekananda Jayanti ) के मौके पर ए कार्यक्रम रखा गया है. इसमें ऐसे 380 युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त की हैं. इस संवाद कार्यक्रम के बाज भोपाल में 13 जनवरी 2023 को जंबूरी मैदान में युवा समागम होगा, जिसमें यूथ पॉलिसी जारी की जा सकती है.

Share:

  • कोर्ट ने इन 3 शर्तों के साथ मुख्तार अंसारी को भेजा 10 दिन की रिमांड पर

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग मामले (money laundering cases) में बुधवार को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (59) को 10 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड पर भेज दिया गया है. अब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) 23 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक ईडी की कस्टडी में ही रहेंगे. इस बीच उनसे कही अहम पूछताछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved