img-fluid

जोधपुर के उम्मेद भवन में कल होगी शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी, जुटने लगे मेहमान

March 05, 2025

जोधपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) के बेटे कार्तिकेय (Kartikeya) और बिजनेसमैन अनुपम बंसल (Anupam Bansal) की बेटी अमानत की शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में 6 मार्च को होने जा रही है. इस शाही शादी के लिए मेहमानों का जोधपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे, और अगले दो दिनों तक चौहान परिवार की बारात के लोग यहां आते रहेंगे. इस विवाह समारोह में राजनीति और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।


मंगलवार दोपहर को शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और 35 परिवारजनों के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे. बंसल परिवार ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया, जिसमें मेहमानों का मुंह मीठा कराया गया और जोधपुरी लस्सी परोसी गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, “मेरे लिए बहू अमानत बेटी बनकर आ रही है. मैं हमेशा बेटियों के लिए कुछ न कुछ करता रहा हूं. बेटियां दुनिया की सबसे अनमोल देन हैं.”

करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर रुकने के बाद सभी मेहमान टर्मिनल से बाहर आए. जोधपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया.

भोपाल में हुई शुरुआत, जोधपुर में होगा समापन
इस शादी की तैयारियां सोमवार को भोपाल में शुरू हुईं, जहां वर्ण निकासी की रस्म संपन्न हुई. इस दौरान गणेश पूजन और हल्दी की रस्म निभाई गई, जिसमें शिवराज सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने अपने परिवार के इस मांगलिक आयोजन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की. जोधपुर में विवाह के बाद भोपाल में 12 मार्च और दिल्ली में 18 मार्च को रिसेप्शन का आयोजन होगा।

शादी का भव्य आयोजन
शिवराज सिंह की ओर से 125 लोग इस शादी में शामिल होंगे. आज शाम उम्मेद भवन पैलेस में मेहमानों के लिए वेलकम डिनर का आयोजन किया जाएगा. बुधवार शाम को संगीत की रंगारंग महफिल सजेगी, और 6 मार्च को भारतीय रीति-रिवाजों के साथ कार्तिकेय और अमानत शादी के बंधन में बंधेंगे. कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल हुई थी, और अब यह जोड़ा नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा है।

दो परिवारों का मिलन
कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल, लिबर्टी शूज के कार्यकारी निदेशक अनुपम बंसल की बेटी हैं. यह शादी न केवल दो परिवारों, बल्कि परंपरा और आधुनिकता के संगम का भी प्रतीक होगी. मेहमानों की सूची में शामिल राजनीति और उद्योग जगत की हस्तियां इस आयोजन को और भी चर्चित बना रही हैं. जोधपुर में अगले दो दिन तक उत्सव का माहौल रहेगा, और सभी की नजर इस शाही शादी पर टिकी रहेगी।

शाही आयोजनों का गढ़ बना उम्मेद भवन
पता हो कि जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बड़े और भव्य आयोजनों के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका है. इस महल में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों की शादियां हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी यहीं संपन्न हुई थी. इसके अलावा, हॉलीवुड स्टार लीज हर्ले और अरुण नैय्यर का विवाह भी इसी महल में हुआ था. 2013 में नीता अंबानी का जन्मदिन दो दिनों तक चले भव्य आयोजन के साथ यहां मनाया गया था, जिसमें देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. हाल ही में गौतम अदानी के भाई का जन्मदिन भी यहीं आयोजित हुआ. उम्मेद भवन की शाही ठाठ और ऐतिहासिक महत्व इसे खास बनाते हैं।

Share:

  • पिता के बाद अब बेटे ने खड़ा कर दिया नया बवाल, अबू आजमी के बेटे फरहान पर मामला दर्ज

    Wed Mar 5 , 2025
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधानसभा(Maharashtra Legislative Assembly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अबू आजमी(MLA Abu Azmi) के औरंगजेब (Aurangzeb)पर दिए गए बयान का विवाद(Controversy of the statement) अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब उनके बेटे अबू फरहान आजमी ने नया हंगामा खड़ा कर दिया। गोवा पुलिस ने मंगलवार को फरहान और उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved