
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। वहे 9 और 10 जनवरी को तेलंगाना (Telangana) जाएंगे। वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पूर्व सीएम हैदराबाद, करीमनगर, वारंगल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम सोमवार शाम को दिल्ली जाएंगे। इसके बाद मंगलवार को सुबह दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। बता दें विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित दिलाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved