img-fluid

शिवराज की घोषणाओं से कांग्रेस की कमर टूटी

August 28, 2023

नहले पर देहला मारते गए शिवराज… गैस टंकी… नारी सम्मान की राशि… बिजली माफी भाजपा ने हड़पी

भोपाल। तीन माह पहले तक बहुमत से लेकर सत्ता तक के लिए आश्वस्त कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा जल्दबाजी में की गई घोषणाओं पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुफ्त सौगातों की ऐसी झड़ी लगाई कि कांग्रेस (Congress) के हर वादे के नहले पर जहां दहला नजर आया, वहीं हर घोषणा का जश्न भी भाजपा ने मना लिया। वहीं प्रत्याशी घोषणा में भी भाजपा ने बाजी मार ली।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh) द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के तहत 1 हजार रुपए हर माह दिए जाने की घोषणा के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने नारी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए 1500 रुपए दिए जाने का वादा किया तो शिवराज (Shivraj) ने राशि को तीन गुना बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक दिए जाने की घोषणा कर डाली और उक्त वादे को विश्वासजनक बनाने के लिए कल ढाई सौ रु. की वृद्धि भी कर डाली। इसके साथ ही कमलनाथ ने 500 रु. में गैस टंकी का वादा किया तो शिवराज ने 450 रु. में गैस टंकी दे डाली। इसी तरह बिजली बिल माफ-हाफ को भी नेस्तनाबूद कर डाला।

कांग्रेस ने 11 वादे कर डाले
अब कमलनाथ ने कहा कि हम प्रदेश की जनता के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए 11 वादे कर रहे हैं, जिन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 रुपए का गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ और किसानों की कर्जमाफी के वादे पहले ही कर चुकी है। अब कांग्रेस ने 6 और वादे किए, जिनमें प्रमुख रूप से किसानों को पांच हार्सपावर तक 12 घंटे मुफ्त बिजली, किसान आंदोलन के सभी प्रकरण माफ, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण शामिल हैं।

https://youtu.be/iwBINCl84k0

घोषणा है या मजाक… सावन माह बीत जाएगा, फिर गैस टंकी कैसे मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सावन माह में 450 रु. में गैस टंकी दिए जाने की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि सावन माह में अंतिम दिन बचा है और एक दिन में सस्ती गैस टंकी दिए जाने की घोषणा बहनों के साथ किया गया क्रूर मजाक है। उन्होंने रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को सत्ता की भूख का त्योहार बना डाला। हालांकि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि गैस टंकी की राशि सावन माह बीत जाने के बावजूद महिलाओं के खाते में डाल दी जाएगी।

Share:

  • इस रक्षाबंधन पर भाई को खिलाएं घर पर बने मूंग दाल लड्डू, ट्राई करें टेस्टी है Recipe

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । भाई-बहन (siblings) के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार जल्द ही आने वाला है। यह त्योहार श्रावण मास (shravan month) की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल भाई-बहन को स्नेह (affection) की डोर से बांधने (constructions) वाला यह त्योहार भद्रा का साया (shadow of bhadra) होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved