img-fluid

कांग्रेस के हीरो बने शिवराज पुत्र कार्तिकेय

January 16, 2024

भोपाल। वादे पूरे नहीं करने पर अपनी सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरने का बयान देकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय कांग्रेस के हीरो बन गए हैं। कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके इस बयान की जमकर तारीफ की और इसे बहादुरी वाला बयान बताया।


मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख केके मिश्रा ने कहा कि कार्तिकेय हमारे पुत्र के समान हैं और उन्होंने जो बात कही है वह निश्चित ही हिम्मत वाली है। हम भी कार्तिकेय के साथ हैं। चुनाव के पूर्व भाजपा ने जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बनाएगी। उधर कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी कार्तिकेय के बयान की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि बुधनी के एक गांव में कार्तिकेय ने कहा था कि अगर भाजपा ने वादे पूरे नहीं किए तो हम सडक़ पर भी उतर सकते हैं।

Share:

  • पूरे देश में आतंकी हमले की आशंका, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आतंकी भी सक्रिय

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी हमले की जानकारी देने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में अगले 15 दिन का विशेष अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं आतंकी घुसपेठ की आशंका को देखते हुए बीएसएफ ने भी भारत-पाकिस्तान से लगी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। अयोध्या में 22 जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved