img-fluid

Rishabh Pant को लेकर Shoaib Akhtar बोले- वो थोड़े मोटे हैं, मेहनत करें तो मॉडल बनने की क्षमता

July 22, 2022


नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत लगातार चर्चा में बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कमाल करने के बाद पंत ने वनडे में भी भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। खास बात यह थी कि उनका यह शतक भी विदेशी जमीन पर विपरीत हालातों में आया और वो टीम को जीत दिलाने के बाद ही वापस लौटे। इससे पहले उन्होंने टेस्ट मैच में भी बेहतरीन शतक लगाया था, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाए थे।

अब वनडे में उनके शतक के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी फिटनेस को लेकर बयान दिया है, जो लगातार चर्चा बटोर रहा है। शोएब ने कहा है कि पंत थोड़े मोटे हैं, लेकिन अपनी फिटनेस पर काम करके वो मॉडल बन सकते हैं और विज्ञापन के जरिए करोड़ों कमा सकते हैं।


शोएब अख्तर ने कहा “उनके पास कट शॉट, पुल शॉट, रिवर्स स्वीप है। वो निडर होकर खेलते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मैच जिताया था, अब उन्होंने यहां (इंग्लैंड में) मैच जिताया और भारत को सीरीज में भी जीत दिलाई। उनका वजन थोड़ा ज्यादा है। मुझे उम्मीद है कि वो इस पर ध्यान देंगे। क्योंकि भारत बड़ा बाजार है। वो अच्छे दिखते हैं। वो एक मॉडल के रूप में उभर सकते हैं और करोड़ों कमा सकते हैं। क्योंकि जब भी भारत में कोई स्टार बनता है, तो उस पर काफी ज्यादा निवेश किया जाता है।”

“उनके अंदर जो प्रतिभा है, वो विपक्षी टीम को काफी मुश्किलों में डालेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने हालात के हिसाब से अपनी पारी बुनी और बाद में आक्रामक अंदाज अपनाया। वो जब चाहें तब तेजी से रन बना सकते हैं। आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने वाले हैं। एकमात्र व्यक्ति जो उन्हें रोक सकता है वो खुद पंत हैं।” वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। हालांकि, पांच मैचों की टी20 सीरीज में पंत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

Share:

  • जब्त अमानक पॉलिथीन थैलियों से बनाई जा रही हैं बेंच और कुर्सियां

    Fri Jul 22 , 2022
    शहरभर से निगम ने करीब 15 टन से ज्यादा अमानक थैलियां सप्लाय से पहले ही गोडाउनों से जब्त की थीं इंदौर। शहर में अमानक पॉलिथीन थैलियों पर प्रतिबंध के बाद विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए चोरी-छिपे लाई गई अमानक थैलियां पिछले 6 माह में नगर निगम ने बड़े पैमाने पर जब्त की थीं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved