img-fluid

मोबाइल का चार्जर लगाते ही झटका, चंद सेकंड में मौत

March 15, 2022

इंदौर। मुंबई (Mumbai) के एक कारपेंटर की इन्दौर की निर्माणाधीन इमारत (Indore under construction building) में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मुबंई के रहने वाले सुजीत नामक कारपेंटर को करंट लगने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह चंदन नगर क्षेत्र में विक्रम हाइट्स नामक बिल्डिंग (building called heights) में कारपेंटर का काम करने भाई और अन्य के साथ आया था।


कल काम भी खत्म हो गया था, आज उसे वापस मुंबई जाना था। इस बीच कल रात को उसने अपने मोबाइल को चार्जिंग पर जैसे ही लगाया तो जोर से उसे करंट का झटका लगा और वह गिर गया। उसके भाई और अन्य काम वालों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि करंट लगने के चंद सेकंड में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया है।

Share:

  • होली के मद्देनजर, 138 चाकूबाजों को किया बांड ओवर, डोजियर भी भरवाया

    Tue Mar 15 , 2022
    इंदौर। होली को देखते हुए पुलिस शहर के सक्रिय हो गई है और गुंडे बदमाशों को बांडओवर (bond over) किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक 138 चाकूबाजों को बांडओवर किया है और उनसे डोजियर (dossier) भी भरवाया गया है, ताकि त्याोहार के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। दो साल से कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved