
डेस्क: Truecaller ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं, अगर आप भी इस ऐप (Apps) को चलाते हैं तो आप लोगों को ये जानने के बाद झटका लग सकता है कि कंपनी ने 30 सितंबर से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर (Call Recording Feature) को बंद (Off) करने का फैसला लिया है. इस पॉपुलर कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग (Spam Blocking) ऐप में यूजर्स के काम आने वाले एक या दो नहीं बल्कि कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
टेकक्रंच से बातचीत के दौरान ट्रूकॉलर के आईओएस प्रमुख नकुल काबरा ने बताया कि कंपनी ने आईओएस पर कॉल रिकॉर्डिंग को हटाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि कंपनी लाइव कॉलर आईडी और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसी अन्य सुविधाओं पर फोकस करना चाहती है. जून 2023 में शुरू हुआ Truecaller Call Recording Feature शुरुआत में iPhone पर भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध था, लेकिन बाद में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. Apple किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को मूल रूप से कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved