img-fluid

बिहार चुनाव से पहले मायावती को झटका, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा जेडीयू का दामन

April 28, 2025

पटना । बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) को झटका लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की विकास नीतियों तथा न्याय के साथ विकास की सोच से प्रभावित होकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास (State Vice President Sakaldev Das) के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थाम लिया। रविवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नए साथियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई।


कार्यक्रम के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जमुई जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो तथा मीडिया पैनलिस्ट महेश दास सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बसपा के जमुई जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रौशन, लोकसभा प्रभारी मनोज दास, उदय रविदास, संजय कुमार भारती, नागेश्वर रविदास, सुबोध कुमार, सुनील कुमार सुमन आदि शामिल हैं।

आपको बता दें बसपा ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बसपा के राज्यसभा सांसद सह नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बसपा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार और सम्मान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव बीएसपी ने खड़ा था, लेकिन पार्टी किसी राज्य में खाता तक नहीं खुल पाया था।

Share:

  • शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 600 पाइंट चढ़ा, निफ्टी भी उछला

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तेजी के साथ ग्रीन में कारोबार की शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) ओपन होने के साथ ही 400 अंकों की छलांग लगा गया और फिर कुछ ही देर में ये 650 अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved