
बुदनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi) की एक बार फिर से घर वापसी हुई है. दीपक जोशी ने कांग्रेस (Congress) को छोड़कर वापस बीजेपी (BJP) ज्वाइन की है. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के समक्ष दीपक जोशी ने घर वापसी की है.
विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी. मध्य प्रदेश की बीजेपी राजनीति में संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आज फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है.
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने गुरुवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था, वह कांग्रेस के चिह्न से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved