img-fluid

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, 1 अप्रैल से 75 रुपए महंगी हो जाएगी ये सर्विस

March 27, 2024

नई दिल्ली: देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा झटका दिया है. महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई की इस एक सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले 75 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे, यानी अब आपके पास राहत के बस 4 दिन ही बचे हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा. यानी बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से महंगा पड़ने वाला है.


इन डेबिट कार्ड के चार्जेस में हुआ बदलाव
एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस को बढ़ाया है.

जानें किस कार्ड के लिए लगेगा कितना चार्ज?

  1. क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपए+जीएसटी चार्ज लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए+जीएसटी लगेगा.
  2. युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा. पहले ये 175 रुपए + जीएसटी था.
  3. इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आपको पहले 250 रुपए + जीएसटी देने पड़ते थे, लेकिन अब 325 रुपए + जीएसटी देना होंगे.
  4. प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए अब से 425 रुपए + जीएसटी का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा, पहले ये 350 रुपए + जीएसटी था.

Share:

  • पूर्णिया से पप्पू यादव का पत्ता कटा, लालू ने RJD का सिंबल बीमा भारती को दिया

    Wed Mar 27 , 2024
    नई दिल्ली: जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाने वाली बीमा भारती को पार्टी ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बीमा भारती ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से सिंबल दे दिया गया है. इसी के साथ बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा संशय भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved