img-fluid

इमरान को झटका,  गिरफ्तार होते ही पूर्व मंत्री ने की सेना की प्रशंसा

May 17, 2023

कहा- फौज है तो पाक है, पाक है तो हम… प्रशंसा करते ही छोड़ दिया

इस्लामाबाद। इमरान खान (Imran Khan) के कट्टर समर्थक व पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhry) ने कल सेना से बचने के लिए सडक़ पर दौड़ लगाते हुए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन उन्हें सेना ने अंदर घुसकर गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार होते ही फवाद चौधरी ने अपने सुर बदलते हुए सेना की जमकर तारीफ की और कहा कि फौज है तो पाकिस्तान है और पाकिस्तान है तो हम हैं। तारीफ सुनते ही सेना ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी।  फवाद चौधरी पर इमरान खान के साथ मिलकर अल कादरी ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार का आरोप है। एक सप्ताह पहले भी सेना ने फवाद चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर में घुसपैठ की थी।  उस समय भी वह फरार हो गए थे। कल उन्हें  हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन बाहर निकलते ही सेना की गाड़ी जैसे ही उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची वे दौड़ लगाकर हाईकोर्ट परिसर में पहुंचे और गिर पड़े। यह वीडियो पूरे पाकिस्तान में वायरल हो रहा  था और अवाम से सडक़ों पर आकर मुकाबला करने की अपील करने वाले इमरान खान की अपने ही मंत्री की कारगुजारी पर  किरकिरी हो रही है।

Share:

  • मणिपुर में जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए कांग्रेस भेजेगी पर्यवेक्षक, मल्लिकार्जुन खरगे का फैसला

    Wed May 17 , 2023
    नई दिल्ली। हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस ने बुधवार को राज्य की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य में जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षकों को भेजने का फैसला किया। यह फैसला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार की शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved