img-fluid

दूसरे टी20 मैच में भारत को झटका, टीम के पास नही है चोटिल अभिषेक शर्मा का रिप्लेसमेंट, कौन करेगा ओपनिंग?

January 25, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच (india vs england 5 matches)की टी20 सीरीज(T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाना है। मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टखने में चोट आई है जिस वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है, ऐसे में सवाल यह है कि अगर अभिषेक शर्मा चोट के चलते चेन्नई टी20 नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह पारी का आगाज कौन करेगा। बता दें, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें सिर्फ दो ही सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा हैं। सैमसन ने तो हाल ही में ओपनिंग करना शुरू की है।


भारतीय स्क्वॉड: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा

ऐसे में तो अब एक ही विकल्प तिलक वर्मा से ओपनिंग करने का बचता है। तिलक ने अपने करियर में ज्यादा पारी का आगाज नहीं किया है, मगर वह नंबर-3 पर कई बार खेले हैं, ऐसे में उन्हें नई गेंद से खेलने का अनुभव है। यह अनुभव वह दूसरे टी20 में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है।

एक नजर मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी होगी। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद चोट से परेशान चल रहे शमी का 14 महीने बाद टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है, हालांकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके साथ कोई जल्दी नहीं करना चाहती।

सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाना है, वहां शमी का कमबैक देखने को मिल सकता है। शमी सीरीज के आखिरी तीन टी20 खेलकर वनडे सीरीज के लिए भी लय हासिल कर सकते हैं।

Share:

  • असहज स्थितिः मंच पर चाचा शरद पवार के साथ बैठने की थी व्यवस्था, अजित पवार ने दूर हटवाई कुर्सी

    Sat Jan 25 , 2025
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) को गुरुवार को पुणे में अपने चाचा और एनसीपी (एसपी) प्रमुख (Uncle and NCP (SP) chief) शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दोनों को एक ही मंच पर थे। दोनों पुणे में वसंतदादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved