
तेहरान। अमेरिका(America) व अन्य पश्चिम देशों (West countries) के साथ ईरान (Iran) का तनाव और बढ़ सकता है। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोम्मद बाघेर कलीबाफ(Iranian Parliament Speaker Mohammad Bagher Kalibaf) का बयान आग में घी का काम कर सकता है। मोम्मद बाघेर कलीबाफ(Mohammad Bagher Kalibaf) ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक देश के परमाणु स्थलों की तस्वीरें अब हासिल नहीं कर पाएंगे।
कलीबाफ के इस बयान से विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के परमाणु समझौते को बचाने के लिए विएना में किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासों के बीच तनाव बढ़ सकता है। कलीबाफ ने की टिप्पणियों का ईरान के सरकारी टेलीविजन ने प्रसारण किया। इससे अमेरिका तथा अन्यों देशों के साथ ईरान के समझौते की राह जटिल होती दिख रही है।
यह इस्लामी देश पहले ही उस स्तर से अधिक यूरेनियम का संवर्धन तथा भंडार कर रहा है जिसकी अनुमति उसे 2015 के परमाणु समझौते में मिली थी। ईरानी संसद के अध्यक्ष कलीबाफ ने कहा कि तीन महीने की समय सीमा खत्म होने पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पास 22 मई से तस्वीरें हासिल करने का अधिकार नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved