
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड (new credit cards) जारी करने से रोकने का निर्देश दिया. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को शामिल करने पर रेस्ट्रिक्शन लगा दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved