img-fluid

ENG vs IND: भारतीय टीम को झटका, आखिरी टेस्ट में साथ नहीं रहेंगे कोच रवि शास्त्री, जानें पूरा मामला

September 06, 2021

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। लंदन के दी ओवल मैदान में जारी मुकाबले का आज आखिरी दिन है और इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों तो भारत को 10 विकेट की दरकार है। भारत को इस टेस्ट के बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट 10-14 सितंबर तक मेनचेस्टर में खेलना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

मेहमान टीम के कोच शास्त्री आखिरी टेस्ट में ड्रेसिंग रूम में नहीं रहेंगे। वह कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 14 दिन के पृथकवास में हैं और अब दो नेगेटिव रिजल्ट आने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से बताया कि शास्त्री 14 दिनों तक पृथकवास में ही रहेंगे और दो नेगेटिव रिजल्ट आने के बाद ही टीम से दोबारा से जुड़ सकेंगे।


दरअसल बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शनिवार शाम शास्त्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका लेटरल फ्लो टेस्ट किया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद एहतियात के तौर पर मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया गया है।

शास्त्री सहित सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है और वे टीम होटल में ही रहेंगे। टीम इंडिया के साथ वे तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि और दो नेगेटिव रिजल्ट नहीं आ जाते।

Share:

  • Mahakaal की शाही सवारी आज, शहर में उत्साह

    Mon Sep 6 , 2021
    सोम कुंड और रामघाट दोनों ही जगह भीड़ कम-पुलिस की भी नजर उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से लेकर शाही सवारी मार्ग आज दुल्हन की तरह सज गया है और वहाँ की छटा अलग ही है। शाही सवारी में भी आम भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। इसका सीधा प्रसारण ही लोग देख पाएंगे। वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved