न्यूयॉर्क (New York)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) आखिरकार मानहानि केस में शुक्रवार को लेखिका ई जीन कैरोल (jean carroll) से मात खा गए। मैनहट्टन जूरी (jean carroll) ने उन्हें लेखिका कैरोल को 83.3 मिलियन डॉलर देने का आदेश दिया है। ट्रंप ने जूरी के फैसले का खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि इसके खिलाफ अपील करेंगे। इस केस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अंतिम बहस के दौरान अदालत कक्ष से उठकर बाहर चले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved