
नई दिल्ली । यूपी (UP) के औरैया (Auraiya) में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां आठ साल की उम्र तक की एक महिला (Woman) के तीन बेटे (Son) हो गए। पहला तो महज पांच साल की उम्र हुआ। दूसरा छह साल की उम्र में। इसके बाद आठ साल की उम्र में महिला तीसरे बच्चे की मां बन बैठी। मामले की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद परिवार रजिस्टर की नकल पर उंगलियां उठ रही हैं वहीं पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रामनगर गांव निवासी एक निराश्रित महिला की जमीन हड़पने के लिए मृतक की दरअसल दूसरी शादी करा दी गई। पीड़ित महिला के अनुसार जोकि महज काल्पनिक है। पीड़िता ने सीडीओ से चारों को व्यक्तिगत तलब कर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही परिवार रजिस्टर में खेल करने वाले सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले में पीड़िता कमलेश ने 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। दरअसल, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी कमलेश का कहना है कि उसके पति की मृत्यु सन् 2021 में हो चुकी है। एक पुत्री किरण थी। जिसकी मृत्यु भी विवाह के बाद ससुराल में हो गई थी। अब वह अकेली है। ससुराल के पारिवारिक लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह इटावा जिले के थाना भरेह अंतर्गत ग्राम इमलिया स्थित मायके में रह रही है।
आरोप है जेठ सहित अन्य परिवार के लोगों ने उसके पति की फर्जी पत्नी गुड्डी देवी और तीन पुत्र शिवपूजन, सोनू, पप्पू, बना दिया। पंचायत सचिव की सांठगांठ से मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर में भी नाम चढ़वा दिया। जिसमें गुड्डी देवी की जन्म तिथि 1 जनवरी 1884, दर्शाई गई है। उसके बड़े पुत्र शिवपूजन की जन्म तिथि 1 जून 1989, दूसरे पुत्र की जन्म तिथि 1 जून 1990 और तीसरे पुत्र की जन्म तिथि 14 मई 1792 दर्शाई गई है। यानि पांच वर्ष की अवस्था में ही गुड्डी गर्भवती हो गई। और आठ साल की होने तक उसके तीन बच्चे हो गए। आरोप है षड्यंत्र के तहत उसके हिस्से की जमीन हथियाने के लिए कूटरचित तरीके से दस्तावेजों में हेरफेर किया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अब प्रशासनिक स्तर पर जांच की मांग जोर पकड़ रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न है।
खंड विकास अधिकारी अजीतमल अतुल यादव ने बताया कि महिला की तरफ से तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले में जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved