img-fluid

इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना, डेढ़ माह के मासूम की गला रेतकर हत्या, मां पर शक

August 22, 2025

इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore City) के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र (Dwarkapuri Police Station Area) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ माह के मासूम प्रियांशु पादरी (priyanshu) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना अहीरखेड़ी इलाके की है। घटना के वक्त घर में बच्चा, उसकी मां और देवरानी ही मौजूद थे। पुलिस को शक है कि हत्या घर की किसी महिला ने ही की है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के वक्त घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2 से 4 बजे के बीच मासूम घर में सो रहा था। उसी दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी और देवरानी घर के आसपास ही काम में लगी थी। अचानक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। जब देवरानी अंदर पहुंची तो मासूम का गला कटा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर द्वारकापुरी थाने की टीम और एफएसएल अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की।


शक के घेरे में मां, पहले भी कर चुकी थी कोशिश
एसीपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है। पुलिस को शक है कि बच्चे की मां नेहा की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि उसके हाथ पर खून के निशान मिले हैं। इससे पहले भी नेहा द्वारा बच्चे का गला दबाने की कोशिश की जा चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने खून के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।

पुलिस बोली, जल्दबाजी में कुछ नहीं कह सकते
एसीपी का कहना है कि मामले में किसी नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि जिस तरह से बच्चे का गला कटा हुआ मिला है, उससे स्पष्ट है कि यह हत्या का ही मामला है।

Share:

  • रूस-यूक्रेन सीजफायर पर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, बोले, पुतिन-जेलेंस्की पहले खुद करें आमने-सामने बातचीत

    Fri Aug 22 , 2025
    वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)  ने रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में सीधे हस्तक्षेप से पीछे हटने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति और जेलेंस्की पहले एक-दूसरे से बिना अमेरिकी मध्यस्थता के मिलने देना चाहते हैं. द गार्जियन द्वारा उद्धृत प्रशासनिक अधिकारियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved