img-fluid

महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने तीसरी बेटी होने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

December 29, 2024

परभणी । महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी जिले (Parbhani district) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गंगाखेड़ नाका इलाके (Gangakhed Naka area) में 26 दिसंबर की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (Wife) को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि महिला का पति इस बात से नाराज था कि पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसकी तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता 34 वर्षीय मैना कुंडलिक काले की बहन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि आरोपी कुंडलिक उत्तम काले अपनी पत्नी को लगातार ताने मारता था और गाली-गलौज करता था, क्योंकि कुंडलिक के यहां तीन बेटियां हुईं थीं. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.


26 दिसंबर की रात विवाद इतना बढ़ गया कि कुंडलिक ने मैना के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही महिला चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. लोगों ने जब देखा तो वे आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. काफी लोग मौके पर जमा हो गए. पेट्रोल की वजह से आग बेहद मुश्किल से बुझी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. गंभीर रूप से झुलस चुकी मैना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच पूरी होने तक पुलिस इस पर कोई बयान देने को तैयार नहीं है.

घटना के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि समाज को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है. कानून को और सख्ती से लागू करना और बेटियों के प्रति सम्मान का माहौल बनाना वक्त की मांग है.

Share:

  • पिता नास्तिक होने के कारण श्रुति हासन चोरी छुपे जाती थी मंदिर

    Sun Dec 29 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) से जब आस्था और ईश्वर में विश्वास से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सिर्फ इसलिए मंदिर जाने की इजाजत नहीं थी, क्योंकि उनके पिता एक नास्तिक (Atheist) थे। श्रुति हासन ने बताया कि कैसे वह पहली बार अपने दादाजी के साथ मंदिर गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved