img-fluid

हैरान करने वाला VIDEO- पहली मंजिल से गिरी कार

January 23, 2025

पुणे। पुणे के विमाननगर स्थित शुभ गेटवे अपार्टमेंट (Shubh Gateway Apartment) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब दूसरी मंजिल के पार्किंग क्षेत्र से एक कार अचानक पीछे की ओर फिसलकर जमीन पर गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है।



कैसे हुआ हादसा?
घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाता है कि एक सफेद कार बिल्डिंग में प्रवेश कर रही थी। कुछ ही सेकंड बाद, दूसरी मंजिल पर स्थित पार्किंग क्षेत्र की दीवार अचानक टूट गई और वहां खड़ी एक काली कार पीछे की ओर फिसलते हुए सीधे जमीन पर आ गिरी। यह दृश्य इतना अचानक और डरावना था कि वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

हादसे के वक्त पार्किंग क्षेत्र के पास एक सुरक्षा गार्ड और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे, लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। घटना में किसी को चोट नहीं आई और न ही कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान हुआ। हालांकि, इस अप्रत्याशित दुर्घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को घबराहट में डाल दिया।


क्या कहती है रिपोर्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर से पार्किंग करते समय गलती हुई, उसने बैक गियर लगा दिया जिसकी वजह से कार दीवार से टकरा गई। टक्कर के कारण दीवार टूटकर नीचे गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग इस हादसे को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग पार्किंग क्षेत्र की कमजोर संरचना पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे ड्राइवर की लापरवाही मान रहे हैं।

Share:

  • US : डोनाल्ड ट्रंप के पहले ही फैसले से बुरा फंसा पाकिस्तान!

    Thu Jan 23 , 2025
    नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अभी अमेरिका (America) की सत्ता संभाली ही है कि उनके एक फैसले ने पाकिस्तान (Pakistan) को परेशान कर दिया है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने राष्ट्रपति बनते ही बाइडन कार्यकाल के रिफ्यूजी प्रोग्राम (Refugee Program) को निरस्त कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान में फंसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved