img-fluid

बच्चे का हैरान करने वाला वीडियो वायरल, सांप को मारा थप्पड़, लेकिन न फुफकारा, न डंसा

May 31, 2025

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (Social media) पर ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक छोटा बच्चा (little child) अपने घर के आंगन में आराम से बैठा है और उसके सामने एक असली काला सांप (Snake) फन फैलाए खड़ा है। हैरानी की बात ये है कि बच्चा उस सांप से ऐसे खेल रहा है जैसे कोई रबर का खिलौना हो। बच्चा कभी थप्पड़ मारता है, कभी उसके सिर को पकड़कर हिलाता है। मगर सांप, जैसे उसे कोई साधु न हो। वह न फुफकार रहा है, न डंक मार रहा है। बस चुपचाप बच्चे की हर शरारत को सहता दिखाई दे रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप का आकार बच्चे से लगभग दोगुना है। वह फन उठाए खामोशी से बैठा है और मासूम बच्चा उसकी पीठ, गर्दन और सिर पर एक के बाद एक वार करता है। एक वक्त ऐसा आता है जब बच्चा सांप की गर्दन पकड़ लेता है और झकझोरता है। इस पर भी सांप ने महज हल्की सी कोशिश की खुद को छुड़ाने की, लेकिन फिर भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया।


सांप को लगातार छेड़ता नजर आया बच्चा
मासूम की ये शरारत जब थोड़ी और बढ़ी तो सांप ने एक झटके से खुद को आजाद कर लिया। ये देखकर बच्चा रूठ गया, होंठ फुलाए और रो पड़ा। इस दृश्य ने लोगों का दिल छू लिया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

वीडियो को देख हैरत में लोग
‘द रीयल टार्जन’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख और पसंद कर चुके हैं। कमेंट्स में कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो कोई इस मासूमियत और जानवर के संयम की तारीफ कर रहा है।

Share:

  • चीन के घटिया स्टील से नहीं बनेगा अमेरिका का भविष्य,,, ट्रंप ने Steel Import पर दोगुना किया टैरिफ

    Sat May 31 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) की सत्ता में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ (Tariff) से दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। अब उन्होंने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्टील इंपोर्ट (Steel import) पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। अब यह टैरिफ 25 फीसदी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved