
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक छोटा बच्चा (little child) अपने घर के आंगन में आराम से बैठा है और उसके सामने एक असली काला सांप (Snake) फन फैलाए खड़ा है। हैरानी की बात ये है कि बच्चा उस सांप से ऐसे खेल रहा है जैसे कोई रबर का खिलौना हो। बच्चा कभी थप्पड़ मारता है, कभी उसके सिर को पकड़कर हिलाता है। मगर सांप, जैसे उसे कोई साधु न हो। वह न फुफकार रहा है, न डंक मार रहा है। बस चुपचाप बच्चे की हर शरारत को सहता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप का आकार बच्चे से लगभग दोगुना है। वह फन उठाए खामोशी से बैठा है और मासूम बच्चा उसकी पीठ, गर्दन और सिर पर एक के बाद एक वार करता है। एक वक्त ऐसा आता है जब बच्चा सांप की गर्दन पकड़ लेता है और झकझोरता है। इस पर भी सांप ने महज हल्की सी कोशिश की खुद को छुड़ाने की, लेकिन फिर भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया।
सांप को लगातार छेड़ता नजर आया बच्चा
मासूम की ये शरारत जब थोड़ी और बढ़ी तो सांप ने एक झटके से खुद को आजाद कर लिया। ये देखकर बच्चा रूठ गया, होंठ फुलाए और रो पड़ा। इस दृश्य ने लोगों का दिल छू लिया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो को देख हैरत में लोग
‘द रीयल टार्जन’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख और पसंद कर चुके हैं। कमेंट्स में कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो कोई इस मासूमियत और जानवर के संयम की तारीफ कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved