img-fluid

एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला शूटर एनकाउंटर में हुआ गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी गोली

August 22, 2025

गुरुग्राम । फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) की क्राइम ब्रांच ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर फायरिंग (Firing) करने के आरोपी शूटर को शुक्रवार तड़के एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इशांत उर्फ ईशू गांधी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद सेक्टर 77 स्थित तिगांव रोड पर शुक्रवार तड़के 4 बजे क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ऑटोमैटिक पिस्टल से आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की। इस बीच, पुलिस की ओर से चलाई गई गोली आरोपी के पांव में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी इशांत उर्फ ईशू गांधी फरीदाबाद का ही रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की थी।


एल्विश के घर 17 अगस्त को हुई थी फायरिंग
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 में स्थित घर के बाहर रविवार 17 अगस्त की सुबह दो नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दो दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के बाद भाऊ गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पुलिस ने बताया था कि एल्विश के घर पर फायरिंग की यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच हुई और उस वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। हालांकि उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे, लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश घर के बाहर आते और दूर से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं। फायरिंग के बाद दोनों भाग गए थे।

‘भाऊ गैंग’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में लिखा गया था, ‘‘आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलियां चलाई गईं, वे हमारी ओर से चलाई गईं थीं। उसने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद कर दिए हैं। सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले अन्य सोशल मीडिया हस्तियों को गोलियों या कॉल का सामना करना पड़ सकता है।’’

फायरिंग के बाद एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने कहा था कि उन्होंने सुबह लगभग 5.30 बजे आवाजें सुनी। उन्होंने कहा कि जब हम बाहर आए तो देखा कि यहां गोलियां चल रही थीं। इसके बाद हमने तुरंत सीसीटीवी की जांच की और पाया कि इसमें दो लोग शामिल हैं और शायद कोई तीसरा भी था।

Share:

  • इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना, डेढ़ माह के मासूम की गला रेतकर हत्या, मां पर शक

    Fri Aug 22 , 2025
    इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore City) के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र (Dwarkapuri Police Station Area) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ माह के मासूम प्रियांशु पादरी (priyanshu) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना अहीरखेड़ी इलाके की है। घटना के वक्त घर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved