मुंबई। साल 2007 में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की फिल्म निशब्द रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Amitabh Bachchan – Jiah Khan) नजर आई थीं। दिवंगत एक्ट्रेस जिया और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म उस वक्त विवादों में आई थी। अब राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान के बीच इंटिमेट सीन शूट करना उनकी गलती थी। उन्होंने कहा कि वो अमिताभ बच्चन की छवि के साथ ठीक नहीं बैठा था।
खास बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने कहा, “निशब्द का एक सीन है जहां एक बूढ़े आदमी को एक जवान लड़की से प्यार हो जाता है। वो अपने वक्त के लिए विवादास्पद था, खासकर अमिताभ बच्चन की छवि की वजह से। साफ है कि लोग ये ले नहीं पाए।”
बॉक्स ऑफिस फ्लॉप थी निशब्द
बता दें, निशब्द साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में अफताब शिवदसानी और श्रद्धा आर्या जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में दिखाया गया था कि एक 60 साल के फोटोग्राफर को अपनी बेटी की दोस्त से उसकी बोल्ड तस्वीरें क्लिक करते वक्त प्यार हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved