img-fluid

25 अगस्त से शुरू होगी अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की फिल्म की शूटिंग

August 21, 2020
अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री रकुलप्रीत जल्द ही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि फिल्म के टायटल पर अभी सस्पेंस बरकरार है। इस फिल्म से दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। कोरोना को देखते हुए फिलहाल फिल्म की शूटिंग सिर्फ 10 दिन ही होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।
तरण ने लिखा-‘अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की शूटिंग 25 अगस्त 2020 से शुरू हो रही है। अभी 10 दिन का शेड्यूल बनाया गया है। इसके बाद सितंबर के आखिरी में 4 दिन की शूटिंग होगी। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है।’
अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत की यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस फिल्म को काशवी नायर निर्देशित करेंगे, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल  अडवाणी और जॉन अब्राहम संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Share:

  • फोनपे का स्पेशल ऑफर, मोबाइल रिचार्ज कराने पर कैशबैक

    Fri Aug 21 , 2020
    नयी दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए एक रोमांचक ऑफर की घोषणा की है। फोनपे के जरिए अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने वाले 1000 भाग्यशाली लोगों को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर केवल प्रीपेड मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए 23 अगस्त और 30 अगस्त (दोनों रविवार) को 4-6 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved