नैनीताल (Nainital) । सरोवर नगरी (lake city) में फुटबॉल विश्व कप (world Cup) के फाइनल मुकाबले से प्रेरित फिल्म एम्बाप्पे की शूटिंग चल रही है। गौरतलब है कि एम्बाप्पे फ्रांस (embappe france) के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बेहद रोमांचक रहे और बमुश्किल विजेता के निर्णय तक पहुंच पाए विश्व कप के फाइनल (world cup final) मुकाबले में अपनी टीम के लिए लगातार दो गोल किए थे। उनके इन दो गोलों से पिछड़ रहे फ्रांस को नई ऊर्जा मिली थी और इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी अपनी कुर्सी से उछल पड़े थे।
फिल्म की कहानी विश्व कप फाइनल मैच के प्रदर्शन से प्रेरित कहानी पर आधारित है। आगे देखने वाली बात होगी कि फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी के नाम पर बन रही इस फिल्म की कहानी कितनी फुटबॉल से जुड़ी है और फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। बताया गया है कि प्रदीप शेरावत, रूपेश पॉल और चंद्रकांत शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में होगी। आने वाले सप्ताह में फिल्म की यूनिट रानीखेत, ऋषिकेश, जिम कॉर्बेट और हरिद्वार में में भी इस फिल्म की शूटिंग करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved