• img-fluid

    सयानी दत्ता की हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’ की शूटिंग जयपुर में शुरू

  • August 20, 2020
    जी स्टूडियोज ने हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। सभी सुरक्षा उपायों के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए जयपुर स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म में गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक सरमद खान हैं। पहले फिल्म की शूटिंग 1 मार्च से शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग को बीच में रोक दिया गया था। अब फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए कास्ट और क्रू मेंबर जयपुर पहुंच गए हैं। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
    तरण आदर्श ने ट्विटर पर दो तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जी स्टूडियोज ने अपनी हॉरर फिल्म’द वाइफ’ की शूटिंग दोबारा जयपुर स्टूडियो में शुरू कर दी है।  शूटिंग जो 1 मार्च 2020 से शुरू हुई थी, वह लॉकडाउन के कारण रुक गई थी। केवल 40 प्रतिशत शूट लंबित है। फिल्म में  गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता होगी और यह फिल्म सरमद खान द्वारा निर्देशित है।’
    फिल्म ‘द वाइफ’ हैलोवीन डे के अवसर पर 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। जी स्टूडियो में शूटिंग फ्लोर को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अलग-अलग टीमों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम के सदस्य को एक कलर कोड कार्ड सौंपा गया है। मेकअप और कॉस्टयूम डिपार्टमेंट्स पूरा पीपीई सेट पहनते हैं, जबकि बाकी क्रू अनिवार्य रूप से फेस मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने में होते हैं। अभिनेता गुरमीत चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद वापस काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं जी स्टूडियोज का शुक्रगुजार हूं कि शूटिंग के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने हुए सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। हमारा सेट जी के जयपुर स्टूडियो में है, जो हमारे होटल के ठीक बगल में स्थित है, इसलिए बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होने के कारण आवागमन कम है।
    अभिनेता गुरमीत चौधरी ने 2015 में फिल्म खामोशियां से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। गुरमीत वजह तुम हो, लाली की शादी में लड्डू दीवाना और पलटन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

    Share:

    चीन ने लिपुलेख दर्रे के पास सेना की तैनाती बढ़ाई

    Thu Aug 20 , 2020
    नई दिल्‍ली । चीन ने लिपुलेख के पास अपनी सेना की तैनाती बढ़ा दी है, जहां नई दिल्ली काठमांडू के बीच तनाव बना हुआ है. लिपुलेख दर्रा (पास) भारत , नेपाल-चीन के बीच उत्तराखंड में कालापानी घाटी में स्थित है. चीन ने 150 लाइट कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड की तैनाती की है. बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved