
जयपुर। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों राजस्थान (Rajasthan) की खूबसूरती और बारिश के सुहाने मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वे अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ (Tu Meri, Main Tera) की शूटिंग (Shooting) के सिलसिले में नवलगढ़ (Nawalgarh) में थे। अब फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल जयपुर (Jaipur) में शुरू हो गया है।
कार्तिक ने 19 जुलाई को खुद अपनी निजी कार ड्राइव (Car Drive) करते हुए नवलगढ़ से जयपुर तक का सफर तय किया। उन्होंने इस खूबसूरत सफर का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वे राजस्थान की हरी-भरी वादियों, बारिश की फुहारों और रास्ते के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Jauhar) भी इस शेड्यूल का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। कार्तिक ने कहा, “नवलगढ़ की सादगी, लोगों का अपनापन और यहां की कला-संस्कृति ने मेरे दिल को छू लिया। यह अनुभव मैं कभी नहीं भूलूंगा।”
जयपुर पहुंचने के बाद कार्तिक आर्यन ने होटल रामबाग पैलेस में चेक-इन किया। यहां करण जौहर ने उनका स्वागत किया। अब फिल्म की यूनिट जयपुर में नए लोकेशनों पर शूटिंग के लिए तैयार है। नवलगढ़ प्रवास के दौरान भी कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लगातार अपने अनुभव साझा किए। एक वीडियो में वे एक हैरिटेज होटल की छत पर एक्सरसाइज करते नजर आए, तो वहीं दूसरे वीडियो में वे जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग के बीच बॉन्डिंग करते दिखे। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में अनन्या पांडे कार्तिक के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। उन्होंने भी सेट से कई बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री साफ नजर आती है। खास बात यह है कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए अपनी निजी कार मुंबई से राजस्थान मंगवाई है और वे पूरे शूटिंग शेड्यूल में उसी से सफर कर रहे हैं।
फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी राजस्थान की पारंपरिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। कार्तिक और अनन्या की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को लुभाएगी। यह फिल्म 13 फरवरी 2026, वैलेंटाइन वीक में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved