
चांगवान (दक्षिण कोरिया)। भारतीय निशानेबाज (Indian shooters) पार्थ मखीजा (Parth Makhija) और अर्जुन बबूता (Arjun Babuta) ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022 (ISSF Shooting World Cup 2022), चांगवान में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि शीर्ष निशानेबाज अर्जुन बाबूता और पार्थ मखीजा ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022, चांगवान में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘ऑल द बेस्ट बॉयज’। फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved