img-fluid

आज अक्षय तृतीया पर इन चीजों की करें खरीदारी, मां लक्ष्‍मी का बना रहेगा आर्शीवाद

May 14, 2021

वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार जिसे अबूझ मुहूर्त और साल के सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. आज यानि 14 मई को मनाई जा रही है अक्षय तृतीया और यह दिन और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का ही दिन होता है. ऐसे में देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्न करने का दो-दो मौका आपके पास है. ऐसे में आज के दिन अगर आप कुछ खास चीजें खरीद कर घर लाएं तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और सालभर आप पर उनकी कृपा बनी रहेगी.

ऐसी मान्‍यता है कि श्रीयंत्र, मां लक्ष्मी का प्रिय यंत्र है इसलिए इसकी पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अक्षय तृतीया के दिन श्रीयंत्र घर लाएं और पूजा घर में इसकी स्थापना करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीयंत्र की पूजा करने से जीवन में रुपये पैसे आने के रास्ते खुल जाते हैं.

मां लक्ष्मी (Maa laxmi) की चरण पादुका या उनके पांव के निशान जहां भी स्थापित होते हैं वहां से समस्याओं का नाश होता है और स्थायी धन संपत्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए इसे अपने मकान, दुकान, ऑफिस या घर के दरवाजे पर भी चिपकाना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की सोने या चांदी की चरण पादुका घर लाएं और ईशान कोण में रखकर पूजा करें.

मां लक्ष्मी को सफेद कौड़ियां बहुत प्रिय हैं और इससे मां लक्ष्मी बहुत जल्दी खुश होकर घर में सुख समृद्धि का वरदान देती हैं. घर में बरकत लाने के लिए ये कौड़ियां बेहद शुभ मानी जाती हैं. घर के पूर्व और उत्तर के बीच ईशान कोण होता है जिसे देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन कौड़ियां लाकर इस दिशा में रखें.


एकाक्षी यानी एक आंख वाला नारियल (Coconut) देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और ऐसा नारियल आसानी से नहीं मिलता. ऐसी मान्यता है कि जिसके घर में एकाक्षी नारियल हो वहां धन-धान्य और सुख-संपत्ति की कोई कमी नहीं होती. अक्षय तृतीया के दिन इस नारियल को घर लाएं और ईशान कोण में रखें.

ऐसा कहा जाता है कि जहां शंख होता है वहां महालक्ष्मी का वास होता है. दक्षिणावर्ती शंख जिस घर में रहता है, वहां धन-धान्य की वृद्धि होती है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख घर लाएं और इसे भी ईशान कोण में रख दें.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • केंद्र ने कहा- भारत बायोटेक अन्य निर्माताओं के साथ COVAXIN फॉर्मूला साझा करने के लिए तैयार

    Fri May 14 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सभी वयस्कों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त टीकों की उपलब्धता को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच वाकयुद्ध के बीच, केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रमुख दवा निर्माता भारत बायोटेक अपने एंटी-सीओवीआईडी के फार्मूले को साझा करने के लिए तैयार है। अन्य निर्माताओं के साथ टीका COVAXIN। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved