img-fluid

राजस्थान में 10वीं बोर्ड की कॉपी चेक करता दिखा दुकानदार; वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

May 27, 2025

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया(Social media) पर परचून की दुकान(Grocery Store) पर बैठकर बोर्ड की कॉपी(copy of the board) जांचते हुए दुकानदार की एक वीडियो तेजी से वायरल(The video is rapidly going viral) हो रही है। वीडियो राजस्थान की एक दुकान का है, जहां कॉपी चेक करता व्यक्ति कोई टीचर नहीं है, फिर भी दनादन कॉपी जांचता और नंबर देता दिखाई देता है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये वीडियो तब सामने आया, जब कुछ दिनों बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे आने वाले हैं।


वीडियो वायरल हुई तो सामने आया कि ये दुकान डीडवाना कुचामनसिटी जिले के एक गांव की है। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा दुकानदार संस्कृत विषय की कॉपी चेक करता हुआ दिखाई देता है। बीच-बीच में दुकान पर कुछ ग्राहक भी आते दिखते हैं, जिन्हें चलाने के लिए दुकानदार कॉपी चेक करना बंद करता है और उनसे लेन-देन करने लगता है।

ग्राहकों से सामान और पैसों का लेन-देन के साथ-साथ दुकानदार कॉपी में नंबर भी देता है। वीडियो वायरल हुई तो मामला आगे बढ़ा और सामने आया कि दुकान पर बैठा वयक्ति अपने परिचित की कॉपी चेक कर रहा था। वह केवल अपने परिचित व्यक्ति की मदद कर रहा था। बताया गया कि कॉपियों को दुकानदार के परिचित टीचर ने पहले ही जांच दिया था। वो केवल नंबरों को जोड़ने का काम कर रहा था।

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले संज्ञान में लाया गया था, जिसकी जांच हुई और संबंधित अधिकारी की जांच के आदेश दे दिए गए थे। आपको बताते चलें कि राजस्थान में पहले से ही कई भर्तियों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। खासकर एसआई भर्ती में हुई धांधली को लेकर। इस तरह अब बोर्ड की कॉपियों का इस तरह जांचते पाया जाना काफी हैरान करने वाला बताया जा रहा है।

Share:

  • फुटपाथों से कंजरों के डेरे हटाने निकली निगम और पुलिस टीम

    Tue May 27 , 2025
    सुबह-सुबह निगम मुख्यालय के आसपास और एमजी रोड क्षेत्र में कार्रवाई, फुटपाथों पर रखा सामान और बिस्तर भी किया जब्त इन्दौर। नगर निगम और पुलिस विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह शहर के कई क्षेत्रों में फुटपाथों पर लगे कंजरों के डेरे हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान छुटपुट विवाद भी हुए। निगम मुख्यालय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved