img-fluid

दुकानदार ने रिक्शा चालक को मौत के घाट उतारा, दो उलझे

January 31, 2024

  • हत्या के मामले में दुकानदार की पड़ोस का दुकान वाला भी उलझा, मृतक की पत्नी पहले करती थी आरोपी की दुकान पर काम

इंदौर। एक दुकानदार के पास पहुंचे रिक्शा चालक पर दुकानदार ने हमला कर दिया। घायल रिक्शा चालक की मौत हो गई। मामले में हमलावर दुकानदार के पड़़ोस में रहने वाला एक दुकानदार भी उलझ गया। उसने हमला तो नहीं किया, लेकिन हमले के दौरान उसने मदद की। रिक्शा चालक के साथी की गवाही के आधार पर केस दर्ज किया गया है। रिक्शा चालक की पत्नी पहले हमलावर दुकानदार के यहां नौकरी करती थी, तभी से विवाद चला आ रहा है। एमजी रोड पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय जगदीश उर्फ मोनू चौहान निवासी गोविंद कॉलोनी की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सहायक थानेदार रमेशचंद्र बारोड़ ने बताया कि इस मामले में सिकंदर उर्फ देवा पिता बुद्धिराम विश्वकर्मा निवासी अशोक नगर छोटा बागंड़दा और उसके पड़ोसी दुकानदार नितिन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल पुलिस जब घायल जगदीश के बयान लेने के लिए पहुंची तो वह बोलने की स्थिति में नहीं था। जगदीश के साथी ने पुलिस को बताया कि 30 तारीख को वह और जगदीश रिक्शा से पीर गली में देवा की दुकान पहुंचे। जगदीश रिक्शा से उतरकर देवा से बात करने के लिए गया। यहां दोनों का विवाद हुआ तो देवा ने जगदीश पर रॉड से हमला कर दिया। साथी दुकानदान नितिन ने दुकान का शटर गिरा दिया और जगदीश को दुकान में बंद कर दिया। बाद में जैसे-तैसे उसे वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। यह बात सामने आ रही है कि जगदीश की पत्नी पहले देवा की दुकान पर काम करती थी। विवाद के बाद उसने काम छोड़ दिया था। इसी विवाद में जगदीश देवा की दुकान पर पहुंचा था।

Share:

  • बाप ने की पाप की कमाई.... परिवार करे भरपाई...

    Wed Jan 31 , 2024
    नाबालिग बेटे को कम्पनी का मालिक बनाया…कम्पनी से करोड़ों काला धन सफेद कराया … सैकड़ों करोड़ का घर बनाया…लालू यादव के कर्मों ने खुद को तो सलाखों में पहुंचाया… लेकिन पत्नी से लेकर बेटों और बेटियों तक के भविष्य को दांव पर लगाया… वो इसे मोदी-शाह की साजिश बता रहे हैं… ईडी के दुरुपयोग का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved