img-fluid

यशवंत रोड के दुकानदारों में धुकधुकी, लगाए बैनर, टूटेंगी दुकानें

November 16, 2025

  • निगम का पूरा मार्केट ही सडक़ की जद में,वर्षों पुराने दुकानदारों के लिए नई जगह की तलाश, पुलिस चौकी भी टूटेगी

इंदौर। सरवटे टू गंगवाल सडक़ का आधा अधूरा काम पूरा करने के लिए नगर निगम अब तैयारी कर रहा है और पंढरीनाथ से मच्छी बाजार जाने वाले मार्ग पर बने वर्षों पुराने निगम मार्केट को तोडऩे की तैयारी है, इसमें करीब 250 से ज्यादा दुकानें हैं। अब दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी दुकानों के बाहर बैनर टांग दिए हैं, वहीं सामने के छोर पर भी कई मकान सडक़ की जद में आ रहे हैं और साथ ही पुलिस चौकी भी पूरी तरह टूटेगी।

सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम नगर चंद्रभागा से कंबल वाली गली होते हुए पंढरीनाथ से मच्छी बाजार तक शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कंबल वाली गली में भी कई बाधक मकानों को लेकर नोटिस दिए जा चुके हैं और वहां भी लोग सडक़ की चौड़़ाई कम करने को लेकर अफसरों से मिले थे। यह सडक़ 80 फीट चौड़ी बनाई जानी है और पंढरीनाथ से लेकर मच्छी बाजार के बीच निगम का एक बड़ा मार्केट इसकी चपेट में आ रहा है, जिसमें 250 से ज्यादा दुकानें हैं, जो सालों पहले कई दुकानदारों को दी गई थीं।


अफसरों के मुताबिक एक-दो दिनों में दुकान वालों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू होगी। उक्त क्षेत्र में भी सडक़ निर्माण के लिए मार्केट पूरी तरह टूटेगा, क्योंकि वह कान्ह नदी के छोर पर बना है, वहीं दूसरी और सामने के छोर पर भी करीब 15 से 20 मकान सडक़ की जद में आ रहे हैं। इसके साथ ही पंढरीनाथ थाने की पुलिस चौकी जो मच्छी बजार चौराहे पर बनी हुई है, वह भी पूरी तरह तोड़ी जाएगी। सडक़ की चौड़ाई कम करने और मार्केट तोड़े जाने को लेकर अब व्यापारी लामबंद हो गए हैं और उन्होंने अपनी दुकानों के बाहर बैनर टांग दिए हैं, जिसमें लिखा है कि ‘‘मत करो ऐसा हठ और अन्याय से विकास, जिससे व्यापार और रहवासी का बंटाढार हो और जनमानस का विश्वास टूटे’’। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बैनर लगाए हैं और इस मामले में वे महापौर से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाने वाले हैं।

कई सडक़ें बनना हैं, लेकिन लोगों के विरोध के चलते मामले उलझन में
नगर निगम द्वारा लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल से जिंसी, सुभाष मार्ग, छावनी, हाथीपाला से चंद्रभागा और अटल द्वार से जंजीरवाला चौराहे के साथ-साथ कंडीलपुरा, एरोड्रम थाने से टिगरिया बादशाह तक अन्य सडक़ें चौड़ाई घटाने को लेकर उलझन में पड़ी हैं। नगर निगम को मास्टर प्लान की 29 सडक़ें बनाना हैं, लेकिन बाधाएं हटाने का काम सिर्फ मालवीय नगर गली नंबर 2 में ही हो पाया। शेष स्थानों पर चल रहे पुरजोर विरोध के चलते मामले अटक गए हैं।

Share:

  • साकेत नगर बगीचे में मिली गंदगी, अब एसोसिएशन को देंगे नोटिस

    Sun Nov 16 , 2025
    निगमायुक्त सुबह-सुबह अफसरों के साथ पहुंचे निरीक्षण करने इंदौर। नगर निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ आज सुबह साकेत नगर बगीचे का निरीक्षण किया तो वहां कई जगह उद्यान में गंदगी मिली। इस पर उन्होंने साकेत नगर में व्यवस्था संभालने वाली एसोसिएशन को नोटिस देने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सुबह कमिश्नर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved