img-fluid

आटा चक्की के साथ कृषि से संबंधित दुकानें 1 जून से खुलेंगी

May 24, 2021

 


शासन ने जारी की गाइडलाइन… सरकारी दफ्तरों में अधिकारी शत-प्रतिशत, तो 25 प्रतिशत तक कर्मचारियों को बुलाने का दिया सुझाव
इन्दौर।
5 फीसदी से कम संक्रमण दर (Transition Rate) लाने का मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्य दिया है उसके चलते इंदौर में हफ्तेभर का और सख्त लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया है। अब 1 जून से जो छूट दी जाएगी उसकी गाइडलाइन (Guideline) शासन ने भिजवाई है, जिसमें फल, सब्जी के अलावा आटा चक्की, पशु आहार, कंट्रोल दुकानों के अलावा खाद, बीज व कृषि से संबंधित दुकानों को खोला जाएगा। सभी सरकारी अधिकारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी, तो दफ्तरों में 25 फीसदी ही कर्मचारी बुलाए जाएंगे। पंजीयन विभाग (Registration Department) पूरी तरह से खुला रहेगा। कालोनियों-मोहल्लों की दुकानें भी खुल सकेंगी। निर्माण संबंधी गतिविधियां भी कोविड प्रोटोकाल (COVID Protocol) का पालन करवाते हुए की जा सकेंगी।
5 जिलों में आज से कफ्र्यू-लॉकडाउन में छूट मिल रही है और उसमें भी शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही संबंधित कलेक्टरों ने आदेश जारी किए हैं। इंदौर में ही 1 जून से कई गतिविधियों को खोला जाएगा। अपर सचिव गृह डॉ. राजेश राजोरा ने इस संबंध में संबंधित कलेक्टरों को गाइडलाइन भिजवाई है, जिसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें, जिनमें दवा की दुकान, फल-सब्जी, दूध के अलावा आटा चक्की, पशु आहार, कंट्रोल दुकानें, खाद-बीज के अलावा सर्विस सेक्टर और निर्माण से संबंधित दुकानों को भी खोला जा सकेगा। कालोनियों में जो स्टैंड अलॉन दुकानें हैं वे भी खुल सकेंगी और ई-कॉमर्स से संबंधित गतिविधियों को भी अनुमति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुकानें खोलने के साथ ही सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गतिविधियां मान्य रहेंगी। सभी सरकारी दफ्तरों को भी खोला जाएगा, जहां पर 100 प्रतिशत अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। वहीं कर्मचारियों को अवश्य 25 फीसदी तक ही बुलाया जाएगा। पंजीयन कार्यालय अभी भी खुले रखे गए हैं, ताकि शासन को स्टाम्प ड्यूटी के रूप में राजस्व मिल सके। यह भी उल्लेखनीय है कि सभी जिलों में संक्रमण की दर घटाकर 5 फीसदी या उससे कम लाई जाना है, जिसके चलते इंदौर में भी लॉकडाउन में सख्ती की गई और दी गई कई छूट को भी समाप्त कर दिया गया। वहीं लगातार नए माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया भी घोषित किए जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को रेड, येलो और ग्रीन झोन में बांटा जा रहा है। इंदौर में आज से 8 फीसदी के बीच संक्रमण दर आ गई है और अभी की जा रही सख्ती के चलते अगले दो-तीन दिनों में ही 5 फीसदी या उससे कम दर आ जाएगी।


निर्माण गतिविधियों के साथ मजदूर चौक भी खुलेंगे
अभी बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन फिर से हो गया, क्योंकि निर्माण (Construction) सहित अन्य गतिविधियां भी प्रतिबंधित कर दी गईं। इंदौर में बड़ी संख्या में निर्माण गतिविधियां चलती हैं, जिनमें निगम, प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के अलावा निजी बिल्डर, कालोनाइजरों के भी प्रोजेक्ट हैं, जो अभी प्रतिबंध के चलते ठप पड़े हैं। लेकिन 1 जून से निर्माण (Construction) से संबंधित गतिविधियों और मजदूर चौक को भी खोला जाएगा।

Share:

  • 1 साल बाद तीसरा बूस्टर डोज

    Mon May 24 , 2021
    वर्षों तक वैक्सीन को असरदार रखने की तैयारी… वाशिंगटन। कोरोना के टीकाकरण (Corona vaccination) के बीच दुनिया (world)  में टीके के असर की समयावधि को लेकर छिड़ी बहस को लेकर इसी आकलन में जुड़े वैज्ञानिकों (scientists) ने दावा किया है कि एक बार टीके के दो डोज लगाने के बाद जहां लंबे समय तक कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved