img-fluid

बेरिकेट्स के बीच में भी लगी दुकानें

March 08, 2022

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने वाली सड़क पर फूल प्रसादी बेचने वाले कई दुकानदारों ने अब अपने यहाँ से सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की सुविधा देना भी शुरु कर दिया है। इसके लिए दुकानदारों ने सामने की सड़क घेरना शुरु कर दिया है। पहले यह दुकानदार श्रद्धालु का बेग व अन्य सामान अपने यहाँ रखते थे। अब दुकान के सामने वाहन भी खड़े करवाने लगे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर महाकाल क्षेत्र का भी 714 करोड़ की राशि से कायाकल्प किया जा रहा है। इसके लिए चारों ओर खुदाई और निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन इसका असर महाकाल मंदिर के ठीक सामने वाली सड़क पर अभी भी नजर नहीं आ रहा है। यहाँ पहले की तरह फूल प्रसादी की कई दुकानें लग रही हैं।



पहले तो यह दुकानदार अपने यहाँ से फूल प्रसाद खरीदने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल और बेग तथा अन्य सामान रखने की सुविधा देते थे लेकिन इन दिनों ज्यादातर दुकानदारों ने नया धंधा अपना लिया है। सामान रखने के साथ-साथ अब दुकान से फूल प्रसाद खरीदने वाले व्यक्ति के वाहन पार्क करने की सुविधा भी यह दुकानदार दे रहे हैं। यह बात और है कि यह खुद फुटपाथ पर बेंच और ठेले लगाकर दुकान चला रहे हैं लेकिन इनके सामने की सरकारी सड़क पर भी कई लोगों ने कब्जा कर अपने-अपने ग्राहकों के वाहन पार्क करवाना शुरु कर दिया है। इसका शुल्क भी श्रद्धालुओं से वसूला जा रहा है। इससे महाकाल मंदिर के सामने की सड़क पूरी तरह से वाहनों से घिरी नजर आने लगी है। कई फुटपाथ पर दुकान संचालित करने वाले लोगों ने यहाँ लगे बेरिकेट्स के नीचे ही दुकानें लगा ली है। इससे भी यातायात बाधित हो रहा है।

Share:

  • आखिर क्यों नहीं हुई 354 की कार्रवाई!

    Tue Mar 8 , 2022
    अधिवक्ता की बहन पर कांग्रेस नेत्री के पुत्र द्वारा किए गए हमले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश जबलपुर। 4 मार्च दिन को अधिवक्ता एवं महिला कांग्रेस नेत्री के पुत्र के मध्य पार्किंग विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद अधिवक्ता पर कांग्रेस नेत्री के पुत्र द्वारा लगातार हमला किया गया। इस बीच इस झड़प […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved