
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने कहा कि पाकिस्तानी बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को किडनैप (Kidnapping) करने की दुआ मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका (America) इंसानियत में विश्वास करता है, तो उसे इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘किडनैप’ कर लेना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि तुर्की भी नेतन्याहू को किडनैप कर सकता है.
एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने ख्वाजा आसिफ ने नेतन्याहू को ‘इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी’ बताया. उन्होंने दावा किया कि इतिहास में कोई भी अत्याचार गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों से मेल नहीं खाता है. ख्वाजा ने कहा कि पिछले 4 से 5 हजार सालों में किसी भी समुदाय ने ऐसा नहीं किया है जो इज़राइल ने फिलिस्तीनियों के साथ किया है. उन्होंने कहा दुनिया ने इससे बड़ा अपराधी नहीं देखा है.
ख्वाजा आसिफ ने नेतन्याहू के समर्थकों को सजा देने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘कानून उन लोगों के बारे में क्या कहता है जो ऐसे अपराधियों का साथ देते हैं.’ पाकिस्तान ने कभी भी इज़राइल को मान्यता नहीं दी है और आधिकारिक तौर पर ईरान के साथ अपने संबंधों को भाईचारे और साझा क्षेत्रीय हितों के रूप में पेश करता है. मीडिया से बातचीत के दौरान भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने कहा कि यहूदी देश गाजा फोर्स में पाकिस्तान सेना की भागीदारी से सहज नहीं है. उन्होंने कहा कि हमास और लश्कर-ए-तैयबा सहित पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के बीच बढ़ते संबंधों पर गहरी चिंता जाहिर की.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved