मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी (Rahul Modi) फिर एक बार सुर्खियों में हैं। काफी वक्त से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी अफवाह है कि यह कपल रिलेशनशिप (Couple Relationship) में है, लेकिन दोनों ने ही इस बारे में लगातार चुप्पी साथ रखी है। इसी बीच फिर एक बार दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फ्लाइट की इकॉनमी क्लास में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की साथ में बैठकर बातें करते हुए तस्वीरें पापाराजी ने पोस्ट की हैं। राहुल और श्रद्धा दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है और एक दूसरे के काफी करीब बैठे हुए हैं।
फ्लाइट से दोनों की तस्वीरें हुई वायरल
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने फोन में राहुल को कुछ दिखा रही हैं। जिस दौरान ये तस्वीरें ली गई हैं तब राहुल का ध्यान भी श्रद्धा कपूर की स्क्रीन पर है। मालूम हो कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को हाल ही में अहमदाबाद की एक शादी में साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और दोनों के रिलेशनशिप में होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए गए। राहुल इस शादी में व्हाइट शर्ट और ग्रे कोट-पैंट पहने नजर आए थे और श्रद्धा कपूर ने गोल्डन एथनिक आउटफिट कैरी किया था।
View this post on Instagram
कई बार साथ नजर आ चुके हैं राहुल-श्रद्धा
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तो चर्चा का विषय रही हीं, लेकिन साथ ही साथ एक्ट्रेस ने खुद भी इस शादी की कुछ झलकियां अपनी इंस्टा पोस्ट पर साझा कीं। पहली तस्वीर में श्रद्धा कपूर को पानी पूरी खाते देखा गया और दूसरी-तीसरी तस्वीर में वह अपना लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की रिलेशनशिप के चर्चे अंबानी परिवार की शादी के वक्त से शुरू हुए थे। पिछले साल इस शादी के पहले दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था। श्रद्धा कपूर के फोन पर राहुल का वॉलपेपर भी पापाराजी ने स्पॉट किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved