
मुंबई। इस साल की सबसे धमाकेदार फिल्म ‘स्त्री 2’ बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई। फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म ओटीटी पर आ भी गई है। ओटीटी पर यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों को जेब ढीली करनी होगी। दरअसल, ‘स्त्री 2’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
लेकिन, इसके लिए दर्शकों को किराया देना होगा। दर्शक 349 रुपये में इसे रेंट पर लेकर ही देख सकते हैं। फिलहाल यह ओटीटी के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध नहीं है। दूसरी बात अभी यह हिंदी भाषा में ही उपलब्ध है। लेकिन, कहा जा रहा है कि जल्द ही यह ओटीटी पर रिलीज की जाएगी और यह अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved