img-fluid

Shreya Ghoshal ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, जानें क्‍या रखा है नाम

June 03, 2021

नई दिल्ली। बॉलिवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के घर में इन दिनों खूब किलकारियां गूंज रही हैं. बीते 22 मई को ही उन्‍होंने बेटे को जन्‍म दिया है. सोशल मीडिया श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने खुद यह खुशखबरी फैंस से साझा(Share good news) की है. अब उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर साझा(Son’s first photo shared) की है. इसके साथ ही श्रेया और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय (Husband Shiladitya Mukhopadhyay) ने बेटे के नामकरण की भी जानकारी दी है.

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और उनके पति ने बेटे का नाम देवयान मुखोपाध्‍याय (Devyaan Mukhopadhyay) रखा है. श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है. श्रेया की बाहों में उनका प्यारा सा बेटा नजर आ रहा है. शिलादित्य मुखोपाध्याय (Husband Shiladitya Mukhopadhyay) भी प्‍यार भरी नजरों से बेटे को देख रहे हैं. श्रेया ने पोस्ट में लिखा है, ‘पेश है- ‘देवयान मुखोपाध्याय’ वो 22 मई को आया और हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया. उस पहली झलक में जैसे ही वह पैदा हुआ था, उसने हमारे दिलों को प्यार से भर दिया. सिर्फ एक मां ही अपने बच्चे के लिए ये महसूस कर सकती है. पूरी तरह से बेकाबू और जबरदस्त.’



श्रेया (Shreya Ghoshal) ने बेटे का प्यारा सा नाम रखा है, जो कि देवयान रखा है. इसका अर्थ देवताओं का रथ है. हालांकि, इसका एक और अर्थ भी है, जो कि देवताओं की सेवा है. श्रेया ने इससे पहले इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भी एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में वो देवयान के आने की खुशी को सेलिब्रेट करती दिख रही थीं. साझा की गई तस्वीर में केक नजर आ रहा था. उन्‍होंने इसके कैप्‍शन में लिखा था, ‘हमारे बेटे के लिए वेलकम केक.’
इससे पहले श्रेया (Shreya Ghoshal) ने बेटे के जन्म की जानकारी भी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ही दी थी. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘शिलादित्य और मैं हमारे परिवारों के साथ बहुत खुश हैं. हमारी छोटी से ‘खुश‍ियों की पोटली’ के लिए आपके अनगिनत आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.’ प्रेग्नेंसी के दौरान भी श्रेया अपना एक्सपीरियंस साझा करती रही हैं.

Share:

  • Model Tenancy Act : मोदी सरकार के इस कानून से मकान मालिक और किराएदार दोनों का फायदा, जानिए प्रमुख बातें

    Thu Jun 3 , 2021
    नई दिल्ली । देश में मकान-मालिक (landlord) और किरायेदार (tenant) के संबंधों को कानूनी रूप से परिभाषित करने की जो मौजूदा व्यवस्था है, उसमें कई खामियां हैं. इन्हीं खामियों को दूर करने, देश में किराये की संपत्ति के बाजार को रेग्यूलेट करने, किराये की प्रॉपर्टी की उपलब्धता बढ़ाने, किरायेदारों और मकान मालिकों के हितों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved