
डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में सही साबित होता हुआ नजर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह लड़खड़ा गया। एक वक्त 30 के स्कोर पर टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।
श्रेयस अय्यर के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। दरअसल अय्यर ने इस मुकाबले में 75 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। यह अय्यर के वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 2022 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यह चौथी सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है। श्रेयस अय्यर से पहले इस लिस्ट में बांग्लादेश के जैकर अली (87 गेंदें), तौहीद हृदोय (85 गेंदें) और बाबर आजम (81 गेंदें) का नाम है। अय्यर के बाद इस लिस्ट में शुभमन गिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 65 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। उसके बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा भी लिस्ट का हिस्सा हैं। बावुमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved