नई दिल्ली । श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स(Punjab Kings) को IPL 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को यह हार तब मिली जब टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस हार के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो 4 बार 200 प्लस के टारगेट
को डिफेंड नहीं कर पाए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ा है।
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट और 3 गेंदें शेष रहते हासिल किया। दिल्ली की जीत के हीरो युवा समीर रिजवी रहे जिन्होंने 25 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस धुआंधार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
श्रेयस अय्यर के साथ IPL 2025 में यह दूसरी बार हुआ है जब वह 200 से अधिक के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए। इससे पहले पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाकर हारी थी।
IPL में 200+ रन का बचाव करते हुए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा हार:
4 – श्रेयस अय्यर
3 – एमएस धोनी
3 – फाफ डु प्लेसिस
3 – शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 200 रन बनाकर कब-कब हारी टीम:
223 बनाम RR (2024) का बचाव करने में विफल
261 बनाम PBKS (2024) का बचाव करने में विफल
245 बनाम SRH (2025) का बचाव करने में विफल
206 बनाम DC (2025) का बचाव करने में विफल*
पंजाब किंग्स भी इसी के साथ IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 200 प्लस के स्कोर को डिफेंड ना करने वाली टीम बन गई है। 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद पंजाब के हाथ यह 7वीं हार लगी है। इस मामले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़ा है।
200 प्लस के स्कोर को डिफेंड करते हुए सबसे ज्यादा हार:
7 – PBKS*
6 – RCB
5 – CSK
4 – KKR
4 – GT
2 – RR
2 – SRH
2 – DC
2 – LSG
0 – MI
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved