
मुंबई। एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को बीती रात अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ा था। उन्हें आनन-फानन में अंधेरी एरिया के बेलेव्यू हॉस्पिटल (Bellevue Hospital) भर्ती कराया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) हुई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में है। कहा जा रहा है कि डॉक्टर्स उनकी हालत पर पल-पल नजर रखे हुए हैं।
हालांकि, फैमिली की तरफ से उनकी हेल्थ को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो श्रेयस गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बाद घर पहुंचे श्रेयस की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। श्रेयस भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। गुरुवार को दिनभर शूटिंग करने के बाद जब श्रेयस घर पहुंचे तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा। उन्होंने पत्नी दीप्ती को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती देख उन्हें घरवालें तुरंत अस्तपाल ले गए। कहा जा रहा है कि अस्पताल पहुंचते ही वे गिर पड़े। डॉक्टरों द्वारा किए चेकअप के बाद पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। इसके बाद तुरंत श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल वे खतरे से बाहर है और आराम कर रहे है। कहा जा रहा है कि अभी वे कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved