img-fluid

रामभक्त अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हों, उचित समय पर सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा : चम्पत राय

July 29, 2020

अयोध्या । विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी रामभक्तों से सहयोग करने की अपील किया है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों की हार्दिक इच्छा थी कि सभी रामभक्तों को भूमि पूजन के अवसर पर आमंत्रित किया जाए लेकिन कोरोना महामारी में ऐसा करना असंभव है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में प्रारंभ हुए श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ है। उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी, हमने ऐसा सोचा भी था। किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है किंतु प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर अयोध्या आकर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करा दें, इसलिए भूमि पूजन आवश्यक है।

चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ समिति सभी राम भक्तों से निवेदन करती है कि अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हो, सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें। भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर मिले, यह प्रयास अवश्य होगा।

Share:

  • नीतीश ने कहा- सचिव सुनेंगे कोरोना मरीजों से रोजाना बात करके उनकी हर समस्या

    Wed Jul 29 , 2020
    पटना ।बिहार में कोरोना वायरस तेज गति से बढ़ रहा है। सूबे में बीते दो दिनों में एक बार फिर से 2480 संक्रमित मरीज सामने आये हैं। बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब तक 43581 पर पहुंच गया है। अकेले पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 7481 पर पहुंच गई है। सूबे में बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved