img-fluid

शुभम गोस्वामी को बनाया ‘अमन खान’, घर वापसी की बात पर मिली धमकी

October 29, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का एक मामला सामने आया है. भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले शुभम गोस्वामी (Shubham Goswami) ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवती (Muslim Girl) और उसके परिवार ने उस पर इस्लाम कबूल (Acceptance of Islam) कर निकाह (Nikah) करने का दबाव बनाया. युवक का आरोप है कि लगातार मानसिक दबाव डालकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला पूरी तरह नया नहीं है. जांच के दौरान पुलिस को इस प्रकरण से जुड़ा एक पुराना केस मिला, जो वर्ष 2022 का है. अधिकारियों के अनुसार, इसी मुस्लिम युवती ने उस समय शुभम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लगभग चार महीने बाद शुभम को जमानत मिली थी. फिलहाल यह केस अदालत में विचाराधीन है.


शुभम का आरोप है कि जेल से रिहा होने के बाद भी उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया. उसने बताया कि युवती और उसके परिवार ने धमकियां दीं और कहा कि अगर उसने इस्लाम कबूल नहीं किया, तो उसके खिलाफ और केस दर्ज कराए जाएंगे. शुभम के मुताबिक, इसी दबाव में उसका नाम बदलकर अमन खान रख दिया गया और उसे मजबूरन अपनी पहचान छिपाने के लिए कहा गया. अब वह घर वापसी (हिंदू धर्म अपनाना) करना चाहता है, लेकिन धमकियां मिल रही हैं.

इस मामले में जहांगीराबाद थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच पहले भी विवाद रहा है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश और व्यक्तिगत टकराव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. राठौर के अनुसार, फरियादी शुभम को बयान के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिलने के कारण पूछताछ फिलहाल रुकी हुई है. पुलिस अब दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी जुटा रही है.

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शुभम के समर्थन में नारेबाजी की और आरोपी युवती व उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. संगठनों ने दावा किया कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हो सकता है और इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. जांच में यह देखा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन को लेकर वाकई दबाव डाला गया था या नहीं, या यह मामला पुरानी रंजिश का परिणाम है. पुलिस का कहना है कि संबंधित सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • इंदौर की जनसंख्या 45 लाख से ज्यादा पर मतदाता सिर्फ 28 लाख

    Wed Oct 29 , 2025
    मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करना स्वैच्छिक, अनिवार्यता नहीं होगी बीएलए भी मजदूरों को मजदूरी पर जाने के पहले जानकारी लेने में मदद करेंगे इन्दौर। एसएआर की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मतदाताओं का वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है । बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन नए सिरे से किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved