img-fluid

शुभमन गिल इस मामले में बने भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली और श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, जानें

February 07, 2025

नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ (against England)पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill)ने शानदार पारी खेली। शुभमन गिल वनडे क्रिकेट(one day cricket) में भारत (India)के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार पचास रन का आंकड़ा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को पछाड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उप-कप्तान शुभमन गिल ने 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि कोहली-अय्यर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

शुभमन गिल बने नंबर-1
शुभमन गिल ODI क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने ऐसा करने के लिए कुल 48 पारियां ली। बता दें, भारतीय उप-कप्तान के नाम वनडे क्रिकेट में 14 अर्धशतक के साथ 6 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी है।


श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर खिसके
इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम था। उन्होंने 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 50 पारियां ली थी।

विराट कोहली अब चौथे नंबर पर
घुटने में दिक्कत की वजह से नागपुर वनडे मिस करने वाले विराट कोहली ने यह कारनामा 56 पारियों में किया था।

केएल राहुल के साथ ये खिलाड़ी भी लिस्ट में
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और शिखर धवन भी हैं, जिन्होंने यह 20 बार 50 रन का आंकड़ा क्रमश: 56, 52 और 57 पारियों में छुआ।

Share:

  • पश्चिम बंगाल : लोगों के उकसाने पर गुस्‍साया हाथी, जेसीबी मशीन से भिड़ गया, वीडियो देख भड़के लोग

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Video viral) हो रहा है। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक हाथी (Elephant) जेसीबी मशीन (jcb machine) से भिड़ता नजर आ रहा है। कथित तौर स्थानीय लोगों ने जंगली हाथी को उकसाया था जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved