
डेस्क: BCCI ने 9 सितंबर से खेले जाने वाले 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत (India) की 15 सदस्यीय टीम (Member Team) का एलान कर दिया है. कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो कुछ को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल (Shubman Gill) बतौर वाइस कैप्टन टी20 टीम में वापस आए हैं. जितेश शर्मा का भी कमबैक हुआ है. वहीं श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. अय्यर ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे. राहुल के बल्ले से भी खूब रन निकले थे. उन्होंने शतक भी लगाया था. यशस्वी जायसवाल ने उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन बनाए थे. तीनों टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन सभी को झटका लगा है. वहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विकेटों का अंबार लगाने वाले मोहम्मद सिराज को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.
आईपीएल 2025 में 650 रन बनाने वाले भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को वाइस कैप्टन बनाया गया है. इसका मतलब है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह कंफर्म है. इसके अलावा आईपीएल 2025 में फिनिशर बनकर उभरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.
एशिया कप के लिए कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए 4 ऑलराउंडर और 3 तेज गेंदबाज को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में स्पिनर्स की भरमार है. बल्लेबाजी विभाग में भी सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा के रूप में बड़े नाम हैं.
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved