img-fluid

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में ही धरती के लगाए 113 चक्कर

July 05, 2025

नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Astronaut Shubhanshu Shukla) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद साथी अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) ने ‘आम रस’, ‘गाजर का हलवा’, ‘मूंग दाल का हलवा’ और अन्य देशों के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत 26 जून को आईएसएस पर पहुंचे थे। उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर एक सप्ताह पूरा कर लिया और एक दिन का अवकाश लिया, जिसे उन्होंने धरती पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बातचीत कर बिताया।

एक दिन में ही धरती के 113 चक्कर
एक्सिओम-4 (एक्स-4) चालक दल में शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। उन्होंने 3 जुलाई तक पृथ्वी की 113 परिक्रमाएं कीं, जिसके तहत 40.66 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई। यह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी का लगभग 12 गुना है। शुक्ला ने ‘एचएएम’ रेडियो कनेक्शन पर बेंगलुरु स्थित यूआरएससी (यू आर राव उपग्रह केंद्र) के वैज्ञानिकों के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘‘यह एक अच्छा क्षण था। हमें विभिन्न देशों से भोजन मिला और हमने इसे सभी सदस्यों के साथ साझा किया।’


शुभांशु शुक्ला ने बनाया रिकॉर्ड
गुरुवार को शुक्ला अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए। उन्होंने राकेश शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1984 में सोवियत इंटरकॉस्मोस कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष में सात दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे। बृहस्पतिवार तक शुक्ला ने अंतरिक्ष में नौ दिन बिताए हैं। उन्होंने कहा कि मिशन का सबसे रोमांचक हिस्सा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी को देखना था। शुक्ला ने कहा कि विभिन्न देशों के लोगों के साथ काम करना भी एक रोमांचक अनुभव रहा।

फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के अपने अनुभव को साझा करते हुए, शुक्ला ने कहा, ‘‘रॉकेट लॉन्च बहुत गतिशील था, यह बहुत तेज था। जैसे-जैसे आप ऊपर की ओर जाते हैं, आप तेजी से आगे बढ़ते हैं और त्वरण (वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर) काफी अधिक थी।’’ एक्सिओम-4 मिशन में अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेग्गी व्हिटसन कमांडर हैं, शुक्ला पायलट हैं तथा पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू मिशन विशेषज्ञ हैं। ‘एक्सिओम स्पेस’ के एक बयान में कहा गया है कि केवल सात दिनों में, एक्सिओम-4 अंतरिक्ष यात्रियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बयान के अनुसार, ‘व्हिटसन ने माइक्रोग्रैविटी (भारहीनता या शून्य गुरुत्वाकर्षण) का उपयोग करके कैंसर पर अनुसंधान किया है, ताकि यह अध्ययन किया जा सके कि ट्यूमर कोशिकाएं अंतरिक्ष में कैसे व्यवहार करती हैं, यह काम मेटास्टेटिक कैंसर के लिए नए चिकित्सीय लक्ष्य विकसित करने में मदद कर रहा है।’ बयान में कहा गया है, ‘शुक्ला ऐसे प्रयोग कर रहे हैं जिनसे यह पता चलेगा कि माइक्रोग्रैविटी शैवाल के विकास और आनुवंशिक व्यवहार को कैसे प्रभावित करती है तथा टार्डिग्रेड्स, कठोर सूक्ष्म जीव, अंतरिक्ष में कैसे जीवित रहते हैं और प्रजनन करते हैं।’

शुक्ला द्वारा किए गए प्रयोगों के निष्कर्षों से कोशिकीय आणविक तंत्र के बारे में नयी जानकारी मिल सकती है, जो पृथ्वी पर चिकित्सकीय रूप से प्रासंगिक ज्ञान में तब्दील हो सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि हमारे भारतीय वायुसेना अधिकारी एक्सिओम मिशन 4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय सैन्य अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। 40 वर्षों के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले वह पहले भारतीय हैं…।’

शुक्ला ने कहा, ‘नासा, इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन), स्पेसएक्स, एक्सिओम, ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी), जेएक्सए (जापानी वांतरिक्ष अन्वेषण अभिकरण) जैसी एजेंसियां, सभी इस मिशन को सफल बनाने के लिए एक साथ आई हैं। शुक्ला इसरो-नासा की संयुक्त परियोजना के तहत आईएसएस पर 14 दिवसीय मिशन पर हैं।

Share:

  • Russia–Ukraine War : पुतिन ने ट्रंप को सुना दी दो टूक और कर दी यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार

    Sat Jul 5 , 2025
    कीव। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गत तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध (Russia–Ukraine War) के तहत शुक्रवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला (Airstrike on Kyiv) किया जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है। रूस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved